how to get rid of gas immediately
तुरंत गैस से छुटकारा पाने के लिये ये उपाय करे
how-to-get-rid-of-gas-immediately, turant-gas-se-chhutakaara-paane-ke- liye-ye-upaay-kare
नमस्कार दोस्तों
- भोजन से पहले 10 ग्राम अद्रक के बारीक़ टुकड़े पर नमक लगाकर खाना चाहिये।
- भोजन से पहले एक चम्मच तुलसी और नींबू का रस पिये।
- काला नमक, काली मिर्च, सेंधा नमक व सोंठ समान मात्रा में लेकर चूर्ण बनाकर रखलो। ये मिश्रण 3 ग्राम की मात्रा में शहद के साथ लेने पर गैस की तकलीफ में आराम मिलता है।
- जिन लोगो को गैस की हमेशा दिक्क़त रहती है। उन्हें भोजन के बाद सोंठ और हरड का चूर्ण 1-1 चम्मच लेने से काफी राहत मिलती है।
- भोजन के बाद 200 ग्राम मठ्ठे में 2 ग्राम अजवाइन और आधा ग्राम नमक मिलाकर पिने से लाभ मिलता है। हफ्ते-दो हफ्ते तक यह प्रयोग दिन में एक बार करे।
- रोज सुबह लहसुन की दो कच्ची कलिया पानी या दूध के साथ सेवन करे। पेट में गैस नहीं रहती, पाचन क्रिया ठीक होती है, ह्रदय की बिमारी के ले बहुत फायदे मंद होता है।
- भुनी हींग एक भाग, वच दो भाग, कुठ तीन भाग, काला नमक चार भाग, बायबिडंग पाच भाग लेकर बारीक़ कपडा छन्नी चूर्ण बनाकर एक बर्तन में एक जीव मिलाकर रख लो। इसे आधे चम्मच की मात्रा पानी के साथ ले। उधर की वायु ठीक करता है और पेट के कीड़े है तो खत्म हो जाते है।
- छोटी हरड़ 5 तोला, सेंधा नमक, अजवाइन, चित्रक की छाल, अजमोद सभी 2-2 तोला और पीपल, समुद्र नमक, विडंनमक, काला नमक, काँच नमक, सज्जीक्षार, यवक्षार, सुहाने का फुला, हिंग का फुला, काला जीरा सभी 1-1 तोला। सभी औषधि को कपडा छन्नी चूर्ण बनाकर एक जीव मिला दो। आधा तोला शंख भस्म मिलाकर रख लो। यह चुर्ण आधा चम्मच मात्रा गरम पाणी में भोजन के बाद लेने से आध्मान में आराम मिल जाता है। यह योग अग्निमांद्य, उदरशुल, और मलावरोध जैसे रोगों में लाभदायक है।
- हिंग्वष्टक चुर्ण 400 ग्राम, लवन भास्कर चुर्ण 400 ग्राम, बिज निकाले हुये मनुके 400 ग्राम, एरंडी तेल, नौसादर, सुहागे, का फुला प्रत्येक 25-25 ग्राम तथा पिपरमिंट 6 ग्राम लो। सबसे पहले मनुका अच्छी तरह पिसकर बल्क बना लो। अब पिपरमिंट व अन्य सभी पदार्था का कपडा छन्नी चुर्ण बना कर मनुका बल्क में मिलाकर छोटी-छोटी गोली बना लो। आवश्यकता नुसार 1 या 2 गोली दिन मे 3 बार पाणी के साथ सेवन करनी चाहियें। गैस सभी रोग इससे ठिक हो जाते है।
- how-to-get-rid-of-gas-immediately, turant-gas-se-chhutakaara-paane-ke- liye-ye-upaay-kare
- धन्यवाद दोस्तों